बोकारो: जिले के अभिभावकों ने उपायुक्त आवास पास के समीप 'नो स्कूल नो फीस' को लेकर मौन धरना प्रदर्शन किया. सैकड़ों अभिभावकों ने कहा कि उस स्कूल फीस को हम कहां से देंगे. 3 महीने से काम करने वाले घर में बैठे हैं. उस स्कूल का रिश्ता हम लोगों के साथ 14 वर्षों का होता है और ऐसे में स्कूल 3 महीने की फीस भी माफ नहीं कर सकता है.
कोविड-19 महामारी में पूरा देश परेशान है. वहीं स्कूल ऑनलाइन क्लास कराकर सिर्फ हम लोगों से फीस वसूलना चाहते हैं. जिस तरह से गर्मी छुट्टी के पैसे भी स्कूल मांग रहा है, यह सही नहीं है. अभिभावकों ने कहा कि हम स्कूल फीस देने में सक्षम नहीं हैं. इसके लिए हम आगे और भी कदम उठाएंगे. वहीं प्रिया बरनवाल ने कहा कि हमारी बातें अगर नहीं सुनी गई तो हम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे.