बोकारो: जिला के चास थाना पुलिस ने यदुवंश नगर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. सेक्स रैकेट के दलदल में फंसी एक नाबालिग को भी मुक्त कराया है.
छापेमारी में सफलता
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यदुवंश नगर के एक मकान में महिलाएं सेक्स रैकेट चला रही हैं. सूचना पर जब पुलिस ने उस मकान में छापेमारी कि तो मौके से दो महिलाओं को और एक नाबालिग को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पूछताछ के क्रम में नाबालिग ने बताया कि उसे लड़कों के साथ भेजा जाता था. जब महिलाओं से कड़ाई के साथ पूछताछ की गई इन लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने की बात कबूली.