झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में महिला का कटा हुआ सिर बरामद, धड़ की खोज में जुटी पुलिस - woman head recovered

बोकारो में महिला का कटा हुआ सिर (severed head of a woman) बरामद किया गया है. बोकारो के सेक्टर 12 थाना इलाके में भारत एकता को-ऑपरेटिव के पास के जंगलों में पुलिस ने महिला का कटा हुआ सिर बरामद किया है. अब पुलिस धड़ की खोज करने में जुट गयी है.

severed head of a woman recovered
severed head of a woman recovered

By

Published : Nov 24, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 1:03 PM IST

बोकारो: पुलिस ने बोकारो में महिला का कटा हुआ सिर (severed head of a woman) बरामद किया है. सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के भारत एकता कॉपरेटिव को सातनपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क के किनारे महिला का कटा हुआ सिर पड़ा मिला. जब ग्रामीणों ने उसे देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे हुए सिर को अपने कब्जे में ले लिया है और धड़ की खोज में जुट गई है. महिला का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

महिला का कटा हुआ सिर मिलने के मामले पर थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला साक्ष्य छिपाने का लगता है. उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि हत्या कहीं और हुई हो और फिर सिर यहां लाकर फेंक दिया गया हो. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शव के पास एक झोला भी मिला है, माना जा रहा है कि उसे थैले में महिला का कटा हुआ सिर लाया गय और यहां लाकर फेंक दिया गया.

थाना प्रभारी का बयान

ये भी पढ़ें:मां-बेटी का शव कुएं से बरामद, ससुराल वालों पर लगा हत्या आरोप

जानकारी के अनुसार, सेक्टर 12 थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि भारत एकता कोऑपरेटिव को सतनपुर गांव को जोड़ने वाले बड़ियाडीह टोला के पास सड़क किनारे एक महिला का कटा हुआ सिर पड़ा है. सेक्टर 12 पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के धड़ को खोजने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कही भी धड़ नजर नहीं आया. थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी थानों और निकटवर्ती जिलों को इसकी सूचना दे दी गई है, ताकि अगर किसी महिला के मिसिंग की जानकारी आए तो मामले की जांच की जा सके. उन्होंने बताया कि महिला की पहचान करना सबसे बड़ी चुनौती है. सभी प्रकार के आधुनिक तकनीक से मामले की जांच की जाएगी.

Last Updated : Nov 24, 2021, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details