बोकारो: पुलिस ने बोकारो में महिला का कटा हुआ सिर (severed head of a woman) बरामद किया है. सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के भारत एकता कॉपरेटिव को सातनपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क के किनारे महिला का कटा हुआ सिर पड़ा मिला. जब ग्रामीणों ने उसे देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे हुए सिर को अपने कब्जे में ले लिया है और धड़ की खोज में जुट गई है. महिला का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
महिला का कटा हुआ सिर मिलने के मामले पर थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला साक्ष्य छिपाने का लगता है. उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि हत्या कहीं और हुई हो और फिर सिर यहां लाकर फेंक दिया गया हो. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शव के पास एक झोला भी मिला है, माना जा रहा है कि उसे थैले में महिला का कटा हुआ सिर लाया गय और यहां लाकर फेंक दिया गया.