बोकारो: जिला परिषद की सामान्य बैठक एक वर्ष के अंतराल के बाद आज जिला परिषद सभागार में अध्यक्ष सुषमा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में 15 वें वित्त आयोग की राशि के लिए योजनाओं का चयन करते हुए उसे पारित कराया गया. इस दौरान सदस्यों ने पूर्व में हुई बैठकों के एजेंडा पर चर्चा करते हुए कई बातों को उठाने का काम किया. इस दौरान सदस्यों ने कहा कि पूर्व में पीएचईडी विभाग को राशि दी गयी थी लेकिन आज तक उन राशियों को खर्च करने का काम नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-केदारनाथ के कपाट हुए बंद, सीएम त्रिवेंद्र और योगी आदित्यनाथ ने किए दर्शन