झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारोः जिला परिषद की बैठक में विविध योजनाओं का चयन, 15वें वित्त आयोग की राशि से होंगे कार्य - Bokaro District Council President Sushma Devi

बोकारो में जिला परिषद की सामान्य बैठक जिला परिषद सभागार में अध्यक्ष सुषमा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में 15 वें वित्त आयोग की राशि के लिए योजनाओं का चयन करते हुए उसे पारित कराया गया.

General meeting of District Council bokaro
जिला परिषद की सामान्य बैठक

By

Published : Nov 16, 2020, 10:34 AM IST

बोकारो: जिला परिषद की सामान्य बैठक एक वर्ष के अंतराल के बाद आज जिला परिषद सभागार में अध्यक्ष सुषमा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में 15 वें वित्त आयोग की राशि के लिए योजनाओं का चयन करते हुए उसे पारित कराया गया. इस दौरान सदस्यों ने पूर्व में हुई बैठकों के एजेंडा पर चर्चा करते हुए कई बातों को उठाने का काम किया. इस दौरान सदस्यों ने कहा कि पूर्व में पीएचईडी विभाग को राशि दी गयी थी लेकिन आज तक उन राशियों को खर्च करने का काम नहीं किया है.

ये भी पढ़ें-केदारनाथ के कपाट हुए बंद, सीएम त्रिवेंद्र और योगी आदित्यनाथ ने किए दर्शन

वहीं, इस मुद्दे पर जिला परिषद सदस्य संजय कुमार ने कहा कि 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान पिछले 4 वर्षों में राज्य सरकार की ओर से राशि उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण जनता के लिए कोई काम नहीं कराया जा सका.

उन्होंने कहा कि 15 वें वित्त की राशि 4 करोड़ से अधिक मिली है, जिसके लिए योजनाओं का आज चयन किया गया है. वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी ने कहा कि शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में बैठक संपन्न हुई है और सभी सदस्यों ने 15वें वित्त के लिए अपनी-अपनी योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित कराने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details