बोकारो: जिले में कोयले का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. यहां कोयले का काला कारोबार बदस्तूर जारी है, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है. कोयला तस्करी से जुड़े मामलों का खुलासा तभी हो पाता है जब कोयला तस्कर अपनी गलतियों से पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं, नहीं तो बोकारो पुलिस कोयला तस्करों पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रही है.
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह मस्जिद के पास अवैध कोयला लोड वाहन जब्त किया गया. बताया जा रहा कि कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में फंस गया. जिसकी जानकारी के बाद कोयला लदा ट्रक पुलिस की पकड़ में आ गई.
पहले भी जब्त हुआ था 90 टन अवैध कोयला
वहीं, बीते कुछ महीनों पहले बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र से कोयले की अवैध धंधा चलने की बात सामने आई थी, जिस मामले पर बोकारो जिला पुलिस कप्तान के ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिस पर जारंगडीह रेलवे साइडिंग से सटे 16 नवंबर को मांझी टोला में छापामारी अभियान चलाया गया था. उसी दौरान लगभग 90 टन अवैध कोयला भी जब्त किया गया था, लेकिन कार्रवाई के बाद भी अवैध कोयला का काला खेल आज भी जारी है.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज: JMM के गढ़ से सीएम ने हेमंत सोरेन को ललकारा, कहा- विकास में बाधक है ये परिवार
कार्रवाई की मांग
मामले में बोकारो पुलिस कुछ भी कहने से परहेज करती है. एसपी पी. मुरुगण ने इस संबंध में कोई भी बयान देने से मना कर दिया है. इसे लेकर जारंगडीह उत्तरी पंचायत समिति सदस्य ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध धंधे के मामले में निष्पक्ष जांच हो और संलिप्त धंधेबाजों पर कारवाई हो ताकि अवैध धंधे पर अंकुश लग सके और उनका मनोबल न बढ़े.