बोकारो: गुप्त सूचना पर चास एसडीओ शशिप्रकाश सिंह ने मिली जानकारी पर एनएच-23 पर स्थित आरोग्य क्लिनिक पर छापेमारी कर अवैध रुप से नर्सिंग होम संचालन करने वाले एक संचालनकर्ता और उसकी एक सहयोगी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद आरोपी भुवनचंद्र महतो और सहायिका प्रेमाली कुमारी को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि भुवनचंद्र महतो फर्जी डिग्री के बदौलत आरोग्य क्लिनिक अपनी सहयोगी प्रेमाली के साथ कई सालों से चला रहा था. एसडीओ को सूचना मिली तो अपनी टीम के साथ नर्सिंग होम में छापेमारी की. छापेमारी में टीम को गर्भपात कराने वाली मशीन, कई अवैध उपकरण, आपत्तिजनक सर्जिकल सामान मिले. क्लिनिक में कई बेड भी लगे थे. टीम ने संचालन संबंधी कागजात की मांग की तो कोई कागजात नहीं दिखाया गया.