बोकारो: 73वें गणतंत्र दिवस के दिन जिले की पुलिस के लिए उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. जब एक नशेड़ी युवक उसी रास्ते पर हंगामा करने लगा जिस रास्ते से शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के काफिले को गुजरना था. मौके की संवेदनशीलत को देखते हुए युवक हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2022ः झारखंड विधानसभा में अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने फहराया झंडा, राज्य के वीर सपूतों को किया याद
नशेड़ी से परेशान रही बोकारो पुलिस
इससे पहले बोकारो में नशेड़ी युवक को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा. नशेड़ी युवक न केवल पुलिस को भद्दी भद्दी गालियां दे रहा था. बल्कि पुलिस गाड़ी की चाभी भी निकालकर फेंकने की कोशिश कर रहा था. नशेड़ी युवक पुलिस के साथ हाथापाई करने को भी उतारू हो गया. बाद में किसी तरह नशेड़ी युवक को काबू में कर उसे थाने ले जाया गया.
इसी रास्ते से गुजरने वाले थे शिक्षा मंत्री
झंडोतोलन के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इसी रास्ते से गुजरने वाले थे. नशेड़ी युवक का हंगामा और पुलिस की कार्रवाई की वजह से रास्ता जाम हो गया था. इसी को देखते हुए पुलिस को आनन फानन में रास्ता खाली कराना पड़ा. युवक के थाने जाने के बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली.