झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चास नगर निगम में सफाईकर्मियों का हंगामा, निजी एजेंसी में ट्रांसफर करने का किया विरोध - Chas Municipal Corporation

चास नगर निगम में सफाईकर्मियों ने निगम के मुख्य दरवाजे के सामने बैठकर जमकर हंगामा किया. दरअसल निगम के अपर नगर आयुक्त 119 सफाईकर्मियों को निजी एजेंसी में ट्रांसफर करने की बात कह रहे थे, इसी बात को लेकर कई दिनों से सफाईकर्मी सफाई काम ठप कर आंदोलन कर रहे है.

Ruckus in Chas Municipal Corporation at bokaro
चास नगर निगम में जमकर हंगामा

By

Published : Jul 6, 2020, 8:01 PM IST

बोकारोःचास नगर निगम में सफाईकर्मियों ने निगम के मुख्य दरवाजे के सामने बैठकर जमकर हंगामा किया. इस हंगामे के बीच मौके पर पहुंचे चास के एसडीओ शशि प्रकाश सिंह के सामने भी सफाईकर्मी उग्र होकर नारेबाजी करते हुए उन्हें कार्यालय जाने से रोक दिया. सफाईकर्मियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच यह ड्रामा लगभग सात घंटे चलता रहा. उसके बाद सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में चास पुलिस की हिरासत में रहे तीन सफाईकर्मियों को छोड़ने और उनकी मांगों को मानने के बाद सफाईकर्मियों ने आंदोलन को वापस लिया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक सफाईकर्मी चास नगर निगम में रहकर सफाई का काम करना चाहते हैं, लेकिन निगम ने कचड़ा उठाव का काम निजी एजेंसी को दे दिया है. इसके बाद से ही ये सफाईकर्मी निजी एजेंसी के साथ काम नहीं करना चाहते है, जबकि निगम के अपर नगर आयुक्त 119 सफाईकर्मियों को निजी एजेंसी में ट्रांसफर करने की बात कह रहे थे. इसी बात को लेकर कई दिनों से सफाईकर्मी काम ठप कर आंदोलन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड DGP एमवी राव ने किया दावा, पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने पर बरती जा रही एहतियात

इसी दौरान चास नगर निगम के सिटी मैनेजर ने सफाईकर्मियों के नेताओं पर चास थाने में सरकारी काम में बाधा डालने का मामला भी दर्ज करा दिया था. सोमवार को जब तीन लीगों को चास पुलिस ने हिरासत में लिया तो ये लोग उग्र हो गए हंगामा करने लगे. इसके बाद चास एसडीओ के साथ वार्ता हुई और 298 सफाईकर्मियों को वेतन चास नगर निगम से मिलने और हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने सहित अन्य मुद्दों पर सहमति बनने के बाद आंदोलन खत्म हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details