बोकारोःचास नगर निगम में सफाईकर्मियों ने निगम के मुख्य दरवाजे के सामने बैठकर जमकर हंगामा किया. इस हंगामे के बीच मौके पर पहुंचे चास के एसडीओ शशि प्रकाश सिंह के सामने भी सफाईकर्मी उग्र होकर नारेबाजी करते हुए उन्हें कार्यालय जाने से रोक दिया. सफाईकर्मियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच यह ड्रामा लगभग सात घंटे चलता रहा. उसके बाद सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में चास पुलिस की हिरासत में रहे तीन सफाईकर्मियों को छोड़ने और उनकी मांगों को मानने के बाद सफाईकर्मियों ने आंदोलन को वापस लिया.
जानकारी के मुताबिक सफाईकर्मी चास नगर निगम में रहकर सफाई का काम करना चाहते हैं, लेकिन निगम ने कचड़ा उठाव का काम निजी एजेंसी को दे दिया है. इसके बाद से ही ये सफाईकर्मी निजी एजेंसी के साथ काम नहीं करना चाहते है, जबकि निगम के अपर नगर आयुक्त 119 सफाईकर्मियों को निजी एजेंसी में ट्रांसफर करने की बात कह रहे थे. इसी बात को लेकर कई दिनों से सफाईकर्मी काम ठप कर आंदोलन कर रहे हैं.