बोकारोः झारखंड में एक सप्ताह में दूसरी बार ज्वेलरी शॉप को बदमासों ने निशाना बनाया है. तीन दिनों पहले रांची में ज्वेलरी दुकान में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था और रविवार को अपराधियों ने बोकारो में गणपति ज्वेलर्स को निशाना बना लिया. सेक्टर 4 स्थित सिटी सेंटर में रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने गणपति ज्वेलर्स में वारदात को अंजाम दिया. चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दुकान में घुसते ही हथियार के बल पर कर्मचारियों को बंधक बनाया और गहने लेकर भाग निकले. अपराधी दुकान से बाहर निकले तो फायरिंग भी की, इसके बाद दहशत फैलाकर आसानी से फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद सेक्टर चार थाने (sector four police station)की पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शाम में दो अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
यह भी पढ़ेंःCrime News Ranchi: रांची में गहनों की दुकान में लूट, करीब 25 लाख के आभूषण ले भागे अपराधी
पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब्त किया है, जिसमें अपराधियों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं. फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. दुकान की सेल्स गर्ल कोमल सिंह ने बताया कि 3ः20 बजे अपराधी दुकान में घुसे, तब दुकान में सिर्फ दो स्टाफ था. उन्होंने कहा कि दुकान के अंदर घुसे अपराधियों में से एक अपराधी ने रिंग दिखाने को कहा तो खाना खा रहे कर्मचारी ने थोड़ा रूकने की बात कही. इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया.
सेल्स गर्ल ने बताया कि दुकान के सारे आभूषण और काउंटर में रखे पैसे लेकर लुटेरे फरार हो गए. उन्होंने कहा कि दो बाइक पर सवार होकर 4 अपराधी पहुंचे थे. इसमें तीन दुकान के अंदर दाखिल हुए और एक बाहर खड़ा होकर नजर रख रहा था. उन्होंने कहा कि लॉकर में रखे सामान अपराधी नहीं ले जा सके हैं. इसकी वजह थी कि लॉकर की चाबी मालिक के पास थी.
बोकारो सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस की एक टीम ने छापेमारी करते हुए दो अपराधियों को बाघमारा के मधुबन थाना क्षेत्र के नवागढ़ से गिरफ्तार किया है. इसमें एक अपराधी बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है, जिसका नाम रितिक है. उन्होंने कहा कि घटना में उपयोग किया गया पिस्टल भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछातछ की जा रही है और शीघ्र ही फरार दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.