झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो: अनियंत्रित कार ने पोल को मारी टक्कर, एक की मौत एक गंभीर - बरमसिया पुलिस

बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के पॉवर ग्रिड के पास एक अनियंत्रित कार ने पोल को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि गाड़ी में सवार उसके भतीजी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

सड़क हादसा में मौत

By

Published : Oct 28, 2019, 11:01 PM IST

बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड में सोमवार की शाम एक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे के दौरान अनियंत्रित कार ने पोल को टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार लोग घायल हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृतक घोषित कर दिया और एक की स्थति गंभीर बताई. सूचना निलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई.

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम परवेज अंसारी था जो बरमसिया के कलियादाग का रहने वाला था. वह अपने परिवार के साथ ऑल्टो कार से मेहमानवाजी करने मुक्तापुर गया हुआ था. वापस घर लौटते समय बरमसिया के पॉवर ग्रिड के पास कार की गति अधिक तेज रहने के कारण नियंत्रण नहीं कर पाया और एक पोल से जा टकराया, जिससे कार दो भागों में बट गया.

ये भी देखें-बूंद-बूंद पानी को तरस रहा आदिवासी परिवार, सरकारी योजनाएं नहीं हो रही मयस्सर

वहीं, स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद परवेज को मृत घोषित कर दिया. वहीं उनकी भतीजी आफरीन परवीन की स्थिति गंभीर देखते हुए बोकारो रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही बरमसिया पुलिस सदल-बल घटनास्थल पर पंहुची और कार शव को अपने कब्जे में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details