बोकारो: चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने शुक्रवार को सीओ, बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, जेएसएलपीएस पदाधिकारी और थाना प्रभारी के साथ बैठक कर कोरोना से लड़ने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए. विधायक ने कहा कि जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या राज्य और देश मे बढ़ रही है ऐसे में चंदनकियारी विधानसभा को इस वायरस से सुरक्षित करने का जिम्मा बढ़ गया है.
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बाहर से प्रवेश न करे और यदि कोई बाहर से आ रहा है या फिर आ चुका है तो उसकी पहचान कर उसे उचित चिकित्सा मुहैया करवाई जाए. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से नरेगा का काम फिर से शुरू करने का निर्देश जारी किया गया है, लेकिन इस बात का भी ध्यान अधिकारियों को रखना है कि सोशल डिस्टेंसिंग में कोई चूक न हो.