बोकारो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करने सोमवार को बोकारो पहुंचे. जहां पीएम को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे. सेक्टर 4 के पुस्तकालय मैदान में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लोगों का उत्साह देखते बन रहा था. पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था. तो वहीं बगल की सड़कों पर भी भीड़ उमड़ पड़ी थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बोकारो एयरपोर्ट पर उतरे और उसके बाद वहां से करीब 2 किलोमीटर दूर सभा स्थल के लिए निकले तो इस दौरान सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. लोग मोदी मोदी के नारे लगाते नहीं थक रहे थे. प्रधानमंत्री करीब 2 बजे जनसभा को संबोधित करने पुस्तकालय मैदान पहुंचे. जहां लोगों ने नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें - कर्नाटक उपचुनाव का झारखंड कनेक्शन, विपक्षी दलों पर बरसे राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्साहित भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. प्रधानमंत्री यहां बोकारो, चंदनकियारी, गोमिया, बेरमो, रामगढ़, गिरिडीह और टुंडी विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे. उनके साथ इन सातों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद थे. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा समेत प्रदेश बीजेपी के तमाम बडे़ नेता मंच पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें - रांची में छत्तीसगढ़ के जवानों ने आपसी रंजिश में एक दूसरे पर चलाई गोली, मौके पर दोनों की मौत