बोकारो:स्टील प्लांट के निर्माण के बाद खाली पड़े सरप्लस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए विस्थापितों को वापस करने, एकमुश्त नियोजन देने और विस्थापित क्षेत्र के 19 गांव को पंचायत में शामिल करने की मांग को लेकर विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया.
इस दौरान बोकारो स्टील प्लांट के सुरक्षाकर्मियों ने प्रशासनिक भवन पहुंचने से पहले ही बैरिकेडिंग के पास विस्थापितों को रोक दिया. विस्थापितों ने बैरिकेडिंग के अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने इसको विफल करते हुए उन्हें बैरिकेडिंग के पास रोक देने का काम किया. इस दौरान सभी विस्थापित महिला और पुरुष पारंपरिक हथियार से लैश नजर आए. इस प्रदर्शन में महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपने हक और अधिकार को मांगने पहुंची हुई थी.
ये भी पढ़ें-रांची में रफ्तार का कहर, तीन की मौत एक गंभीर रूप से घायल
वहीं, इस दौरान विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गुलाब चंद ने कहा कि बोकारो स्टील में विस्थापितों की सरप्लस जमीन में अवैध कब्जा कर लोग जमे हुए हैं. ऐसे जमीनों को कब्जा मुक्त कराते हुए विस्थापितों को वापस किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज बोकारो में सेक्टर 4 थाना और बालीडीह थाना बोकारो स्टील के जमीन में अतिक्रमण करके थाना भवन बना कर रखे हुए हैं. ऐसे में विस्थापित क्षेत्र के छूटे हुए 19 गांव को एनओसी देते हुए पंचायत का दर्जा देने का काम करे.
उन्होंने कहा कि बोकारो में कई ऐसे काम जो कॉन्ट्रैक्ट बेस पर हो रहे हैं, उनको खत्म करते हुए एक पोस्ट बीपीएलआर के माध्यम से बीस हजार विस्थापितों को नियोजन दिया जाए. उन्होंने ऐलान किया कि अगर प्रबंधन इन मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए इसको पूरा करने का काम नहीं करती है तो 12 जनवरी को बोकारो स्टील प्लांट के सभी मुख्य गेट को जाम किया जाएगा.