बोकारो: गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जगरनाथ महतो को महागठबंधन ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. टाइगर के नाम से विख्यात जगरनाथ महतो डुमरी के विधायक हैं और अब वह एनडीए के चंद्र प्रकाश चौधरी को टक्कर देंगे.
जाने कौन हैं जगरनाथ महतो, जिन्हें JMM ने गिरिडीह से बनाया उम्मीदवार - ईटीवी भारत
लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अब एक-एक कर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है. गिरिडीह सीट से भी जेएमएम ने जगरनाथ महतो के नाम की घोषणा कर दी है. जहां उनका मुकाबला आजसू पार्टी के चंद्र प्रकाश चौधरी से है.
![जाने कौन हैं जगरनाथ महतो, जिन्हें JMM ने गिरिडीह से बनाया उम्मीदवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2894011-thumbnail-3x2-jagarnath.jpg)
जगरनाथ महतो लगातार तीन बार से क्षेत्र के विधायक रहे हैं. पिछली बार भी JMM ने गिरिडीह से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था. मोदी लहर के बावजूद जगरनाथ महतो ने रविंद्र पांडे को कड़ी टक्कर दी थी और महज 43000 वोटों से पराजित हुए थे. एक बार फिर जगरनाथ महतो चुनावी मैदान में हैं. इस बार उनके साथ कांग्रेस और जेवीएम का भी सपोर्ट है. टाइगर के नाम से विख्यात जगन्नाथ महतो पर गैर इरादतन हत्या का मामला चल रहा है, इसके साथ ही उनपर कई और मामले दर्ज हैं. जगन्नाथ महतो पर नावाडीह थाना के थाना प्रभारी की हत्या का आरोप है. वो अपनी जन अदालत के लिए भी लगातार सुर्खियों में रहते हैं.
जगरनाथ महतो बोकारो जिले के नावाडीह पंचायत के अलारगो के रहने वाले हैं. उन्होंने मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की है. वो लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वे पहली बार 2005 में विधायक बनकर आए. फिर यही सिलसिला 2009 और 2014 में भी जारी रहा.जगरनाथ महतो का जन्म 31 दिसंबर 1967 को एक किसान परिवार में हुआ था, उनके पिता का नाम नेम नारायण महतो और माता का नाम गुंजरी देवी था. उनकी चार बेटियां और एक बेटा है. राजनीति के क्षेत्र में वे जेएमएम के संस्थापक अध्यक्ष बिनोद बिहारी महतो को अपना आदर्श मानते हैं. वहीं साहित्य के क्षेत्र में वे प्रेमचंद के मुरीद हैं.