बोकारोः बोकारो सदर अस्पताल में बुधवार की सुबह 8 बजे बिलजी गुल हुई तो देर शाम तक बिलजी आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी. बिजली आपूर्ति ठप होने से स्वास्थ्य सेवा चरमा गई और अस्पताल में भर्ती मरीज से लेकर ओपीडी में दिखाने पहुंचे मरीज तक भीषण गर्मी में परेशान होने लगे. लेकिन अस्पताल प्रशासन वैकल्पित व्यवस्था करने में नाकाम रहा, जिसका खामियाजा दिनभर मरीजों को उठाना पड़ा.
यह भी पढ़ेंःइलाज के दौरान अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
बिलजी गुल होने के दो-तीन घंटे बाद ही अस्पातल में पानी सप्लाई बंद गई. भीषम गर्मी में मरीज पीने के पानी के लिए तरसने लगे. इसके साथ ही हाथ पंखा और तौलिया के सहारे गर्मी से बचते दिखे. इतना ही नहीं, इमरजेंसी मरीजों का इलाज मोबाइल की रोशनी के सहारे किया गया. इससे दिन पर ड्यूटी पर तैनान नर्स परेशान रही.
अस्पताल में भर्ती मरीज अकबर मियां ने बताया कि सुबह आठ बजे से बिजली गुल, जो शाम तक बिलजी बहाल नहीं की गई. उन्होंने कहा कि सांस की समस्या है, जिसके इलाज के लिए भर्ती हुए है. लेकिन बिजली नहीं होने से तीखी गर्मी से परेशान होने लगे. उन्होंने कहा कि अस्पताल अधीक्षक की ओर से जनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराया गया. इससे दिनभर मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी हैं.