झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पेटरवार सामूहिक दुष्कर्म केस पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने पूछा चुप क्यों हैं मुख्यमंत्री - बोकारो की खबर

बोकारो के पेटरवार में सामूहिक दुष्कर्म की घटना की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने निंदा की है. उन्होंने सरकार से सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाने की भी मांग की है.

politics-on-peterwar-gang-rape-case-in-bokaro
बोकारो में सामूहिक दुष्कर्म पर सियासत

By

Published : Mar 14, 2022, 11:07 AM IST

बोकारो: पेटरवार में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना की निंदा की है. दीपक प्रकाश ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन भी दिया है.

ये भी पढे़ं- राजधानी रांची में युवती से गैंगरेप, एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा

मूकदर्शक बनी है झारखंड सरकार

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिले में नाबालिग लड़की को हैवानियत का शिकार बनाया गया. इस घटना के बाद राज्य की सरकार और माननीय मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा है. दीपक प्रकाश ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

देखें वीडियो

पीड़ित परिवार के साथ है बीजेपी

दीपक प्रकाश ने कहा कि संकट के समय बीजेपी पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा सरकार से पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय देने की मांग की. बता दें कि इस मौके पर दीपक प्रकाश के साथ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी, भाजपा विधायक बिरंची नारायण और भाजपा प्रदेश महामंत्री भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details