बोकारो: पुलिस ने बल्लू राय हत्या मामले का खुलासा कर लिया है. बल्लू राय की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी प्रह्लाद सिंह के साथ मिलकर की थी. वहीं, हत्या की वजह अवैध संबंध और प्रताड़ना बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरे मामले का हुआ खुलासा
इस मामले में चास मुफस्सिल थाने में 25 दिसंबर को मृतक के परिजनों की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिसिया अनुसंधान के दौरान जब संदेह के आधार पर प्रह्लाद सिंह से पूछताछ की गई तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने घटना में बल्लू राय की पत्नी के हाथ होने की भी बात कही. प्रह्लाद सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने बल्लू की पत्नी को भी हिरासत में ले लिया. दोनों से पूछताछ के दौरान पूरे मामले का खुलासा हुआ.