झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, पुलिसिया जांच में हुआ खुलासा - बोकारो पुलिस

बोकारो में बल्लू राय की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बल्लू राय की पत्नी ने अपने प्रेमी साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी.

Bokaro Police
बोकारो पुलिस

By

Published : Feb 3, 2020, 11:59 AM IST

बोकारो: पुलिस ने बल्लू राय हत्या मामले का खुलासा कर लिया है. बल्लू राय की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी प्रह्लाद सिंह के साथ मिलकर की थी. वहीं, हत्या की वजह अवैध संबंध और प्रताड़ना बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

पूरे मामले का हुआ खुलासा
इस मामले में चास मुफस्सिल थाने में 25 दिसंबर को मृतक के परिजनों की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिसिया अनुसंधान के दौरान जब संदेह के आधार पर प्रह्लाद सिंह से पूछताछ की गई तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने घटना में बल्लू राय की पत्नी के हाथ होने की भी बात कही. प्रह्लाद सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने बल्लू की पत्नी को भी हिरासत में ले लिया. दोनों से पूछताछ के दौरान पूरे मामले का खुलासा हुआ.

पति को मारने की बनाई योजना
पति की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बल्लू देवी ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट गाली-गलौज करता था. आए दिन वहां उसे प्रताड़ित करता था, उसकी प्रताड़ना से तंग आकर उसने उसे जान से मारने की योजना बनाई. इसमें उसने प्रह्लाद सिंह की मदद ली.

ये भी देखें-ट्रिपल मर्डर के आरोपी पुलिसवाले को जेल भेजने की तैयारी, बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था ब्रजेश

आरोपी महिला ने दिया बयान
पुलिस के सामने दिए बयान में आरोपी महिला ने बताया कि अपने पति को शराब पीलाकर उसे कर्मा गोरिया ले गई. वहां नाले में डूबा कर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने दोनों आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details