झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेरमो: वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार - bermo

बोकारो के नावाडीह में 26वां बटालियन सीआरपीएफ द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. पुलिस ने भारी मात्रा में जिलेटिन और डेटोनेटर बरामद किया हैं.

जानकारी देते एसपी

By

Published : Mar 9, 2019, 8:09 PM IST

बेरमो: बोकारो के नावाडीह में 26वां बटालियन सीआरपीएफ द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, भारी मात्रा में जिलेटिन और डेटोनेटर बरामद किया गया हैं. पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें एक नाबालिग भी शामिल है. नाबालिग ने बताया कि वह अपने मामा के साथ गांव आरा जा रहा था. उसने बताया कि उसके मामा ने ही उसे साथ चलने के लिए कहा था और रात में एक उसे पिकअप वैन से डब्बा गाड़ी में डाला गया. जिसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है.

जानकारी देते एसपी

बता दें कि जिले में अभी भी वाहनों की सघन जांच चल रही हैं. जांच के दौरान सीआरपीएफ जवानों के साथ स्वान दस्ता भी शामिल है. जांच में जिलेटिन, स्टिक और डेटोनेटर बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details