झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग

बोकारो के जागेश्वर थाना क्षेत्र के टूटी झरना गांव के पास नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है. वहीं मुठभेड़ में कई राउंड दोनों ओर से फायरिंग हुई है. मुड़भेड़ में जिला पुलिस, जगुआर, सीआरपीएफ और सैट की टीम शामिल है.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़

By

Published : Aug 31, 2019, 8:21 PM IST

बोकारो: जिले में एक बार फिर नक्सली सिर उठाने लगे हैं. जागेश्वर थाना क्षेत्र के टूटी झरना गांव के पास नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है. टूटी झरना गांव से महज 500 गज दूरी पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुड़भेड़ हो रही है. कई राउंड गोलियां भी दोनों ओर से चली है.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़

बोकारो एसपी भी मौजूद
मुड़भेड़ में जिला पुलिस, जगुआर, सीआरपीएफ और सैट की टीम शामिल है. सभी टीम अलग-अलग टुकड़ियों में नक्सलियों को खोजने में जुटी है. बोकारो एसपी पी मुरगन भी मौके पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें-लालू यादव की 73% किडनी खराब, ब्लड प्रेशर भी हुआ कम

बीती रात पोकलेन और जेनरेटर में लगाई आग
बता दें कि बीती रात मिथलेश महतो गिरोह ने मिक्सचर मशीन, जेनरेटर और पोकलेन को आग के हवाले कर दिया था. यहां दनिया और जागेश्वर रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन दोहरी कारण का काम चल रहा है. 20 से 25 की संख्या में नक्सली आये थे और आगजनी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details