झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो नदी में मिली लाश, 13 अप्रैल से लापता था शख्स, परिवार में मचा कोहराम - found dead in river

गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग महावीर निवासी एक व्यक्ति का शव नदी में तैरता मिला. बीते 13 अप्रैल को रामचंद्रवानी घर से किसी काम के लिए निकला. देर रात तक जब वो घर नहीं आया, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन रामचंद्रवानी का कहीं कोई पता नहीं चला.   सोमवार को परिजनों को सूचना मिली कि बोकारो नदी में रामचंद्रवानी का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया.

बोकारो नदी में मिला शव

By

Published : Apr 15, 2019, 3:09 PM IST

बोकारो: जिले में गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग महावीर निवासी एक व्यक्ति का शव नदी में तैरता मिला. शव मिलने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

बताया जा रहा है कि बीते 13 अप्रैल को रामचंद्रवानी घर से किसी काम के लिए निकला. देर रात तक जब वो घर नहीं आया, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन रामचंद्रवानी का कहीं कोई पता नहीं चला.

हताश परिजनों ने रामचंद्रवानी की गुमशुदगी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने भी रामचंद्रवानी को काफी ढूंढने की कोशिश की. इसके बाद सोमवार को परिजनों को सूचना मिली कि बोकारो नदी में रामचंद्रवानी का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details