झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो: पुलिस ने 5 चोरों को किया गिरफ्तार, बरामद किए कई सामान - Bokaro News

बोकारो पुलिस ने 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के कई सामान बरामद किए हैं.

पुलिस ने 5 चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2019, 8:03 AM IST

बोकारो: बेरमो में बढ़ती चोरी के बाद पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो आरराम कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कई और लोग गैंग में शामिल हैं. पुलिस फिलहाल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही दूसरे आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

गिरफ्तार आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल तथा अन्य कई सामानों की जानकारी दी. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में नावाडीह थाना क्षेत्र का चिरुडीह गांव का पुनीत तुरी उर्फ गन्धरु तुरी, गोमिया थाना क्षेत्र के गनझुडीह गांव का चंदन निषाद,पटवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव का तय्यब अंसारी उर्फ संझला, कसमार थाना क्षेत्र का मंजुरा गांव का राधेश्याम महतो और गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र का गुलाब प्रसाद वर्मा शामिल है.

वहीं, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का मुख्य सहयोगी और मामले में संलिप्त गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र का सूईयादिह गांव के पंकज वर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. अभियुक्तों की निशानदेही पर मामले में चोरी का रेडमी नोट 5 प्रो का मोबाइल, काले रंग की स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल, हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, हीरो होंडा शाइन मोटरसाइकिल, सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, लाल रंग की कावासाकी मोटरसाइकिल, मोटर पंप, जनरेटर, बैटरी, लाल रंग की सूमो गोल्ड गाड़ी को पुलिस ने बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details