झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सुलझ गया विधायक बिरंचि नारायण का अश्लील वीडियो मामला, पूर्व पीए गिरफ्तार - बीजेपी विधायक बिरंचि नरायण

बोकारो पुलिस ने बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण के आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले को सुलझा लिया है. इस मामले में विधायक के पूर्व पीए को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 12, 2019, 10:52 PM IST

बोकारो: बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण के आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में विधायक के पूर्व पीए आदित्य को गिरफ्तार किया है. उनका कहना है कि आदित्य ने ही बोकारो विधायक से जुड़ा वीडियो वायरल किया था.

देखें पूरी खबर

आरोपी ने किया जुर्म कबूल
पुलिस के अनुसार, षडयंत्रकारियों की मंशा थी कि उन्हें इस बार बोकारो से टिकट नहीं मिले. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के सामने सब कुछ कबूल लिया है. विधायक का कथित अश्लील वीडियो 09.11.19 को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल किया गया था, जिसके संदर्भ में उनके निजी सहायक विकास कुमार की तरफ से बीएससीटी थाना कांड संख्या-241/19 दिनांक- 10.11.19 धारा-468/469/470/420/500/120 (बी) /34 आईटी एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया. इस कांड के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसमें कांड का उद्भेदन 48 घंटों के अंदर करने का दावा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: BJP-AJSU के गठबंधन पर होगा मंथन, दिल्ली भेजी जाएगी रिपोर्ट

पूर्व पीए आदित्य कुमार गिरफ्तार
पुलिस ने विधायक के पूर्व पीए आदित्य कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जिसने बताया कि विधायक का जो वीडियो वायरल हुआ है उसे आदित्य और सर्वेंट के तहत एक दूसरे व्यक्ति को दिया. जिसके चंद घंटों के अंदर ही अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके तुरंत बाद यह वीडियो वायरल कर दिया गया. इस संदर्भ में अन्य कांड बीएससीटी 242 ऑब्लिक 19 दिनांक 10 19805 आरपी एक्ट 1991 51 भी दर्ज किया गया जो कि आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन से संबंधित है.

छवि धूमिल करने का प्रयास- विधायक
इधर, मामले में बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि ठीक पार्लियामेंट्री की बैठक के दिन इस तरह का फेक वीडियो वायरल किया गया. जिससे उनकी मंशा साबित होती है. उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है और उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है, उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details