बोकारो: जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के जारंगडीह में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब लोगों को खेत में एक मोर्टार मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद लोग दहशत में आ गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे कब्जे में लिया.
दरअसल, जारंगडीह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, यही वजह है कि मोर्टारनुमा अस्त्र मिलने के बाद लोग दहशत में आ गए. जिसके बाद गांधीनगर थाना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उस अस्त्र को कब्जे में ले लिया. बाद में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह रोशनी फैलाने वाला एक अस्त्र है जिसे सुरक्षा बल दुर्गम स्थानों पर और अंधेरे में अपराधियों की गतिविधि को देखने के लिए या कहें एनकाउंटर के दौरान अपराधियों की पोजीशन को जानने के लिए हवा में दाग कर इसका इस्तेमाल करते हैं.