झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो: कंटेनमेंट जोन में लोगों को हो रही है परेशानी, 9 दिन से प्रशासन ने नहीं ली सुध - Bokora Chas in Containment Zone

बोकारो में चास नगर निगम क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने संबंधित इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. लेकिन शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके मेन रोड चास में एक महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इस इलाके को बैरिकेडिंग करके बंद कर दिया गया है. जिससे वहां रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Containment Zone in bokaro
चास के कंटेनमेंट में लोगों को हो रही परेशानी

By

Published : Jul 19, 2020, 1:29 PM IST

बोकारोःजिले के चास नगर निगम क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क भी है और संबंधित इलाके को कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर उसे बैरिकेडिंग भी कर रखी है, लेकिन शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके मेन रोड चास में एक महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इस इलाके को बैरिकेडिंग करके बंद कर दिया गया है.

संवाददाता ने लिया जायजा
इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित हुए 9 दिन हो गए, लेकिन यहां रहने वाले लोगों की तकलीफें कम नहीं हो रही है. जब इस कंटेनमेंट जोन के लोगों से उनका हाल जानना चाहा तो लोगों ने अपना दुख-दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि यहां बैरिकेडिंग किया जा रहा था, तो अधिकारी ने कहा था कि इस इलाके में राशन, पानी, दवाई समेत अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे. लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद न तो नगर निगम और न ही जिला प्रशासन के अधिकारी यहां झांकने आएं.

ये भी पढ़ें-रांची: 8 साल की बच्ची निकली कोरोना पॉजिटिव, थैलेसीमिया बीमारी से है पीड़ित

लोगों का कहना है कि बैरिकेडिंग से बाहर जाने की इजाजत किसी को नहीं है ऐसे में राशन सब्जी और अन्य दिनचर्या के सामान की काफी किल्लत है. लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी यहां नहीं आ रहे हैं जिसके कारण पीने का भी पानी नहीं मिल पा रहा है. वहां रहने वाले लोगों ने सरकार और प्रशसान से इस ओर ध्यान देने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details