बोकारो: जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर चतरो चट्टी में लॉकडाउन पूरी तरह सफल है. एक तरफ जहां बोकारो शहर में लॉकडाउन का पालन करवाना प्रशासन के लिए चुनौती है तो वहीं ग्रामीण इलाके में इसका बखूबी पालन कर रहे हैं.
आप सोच रहे होंगे कि शहर के मुकाबले ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा समझदार हैं तो फिर ये गलतफहमी मत पालिए. ये सफल लॉकडाउन ग्रामीणों की समझदारी नहीं बल्कि डर है. ये डर है एक हजार रुपए का. चतरो चट्टी के तिस्कोपी गांव में लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए गांव के बाहर एक बोर्ड लगाया गया है. जिस पर लिखा हुआ है नियम तोड़ने वाले को एक हजार का फाइन देना होगा.