बोकारो: चास के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजुलिया ग्राम में 50 वर्षीय दुर्योधन महथा नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. अधेड़ की लाश उसके घर के अंदर से ही बरामद की गई है.
लोहे के किसी सामान से हमला
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का ही मामला लग रहा है. चास के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बहामन टूटी ने कहा कि मामला हत्या का है. किसी लोहे के कम धारदार वाले सामान से उसकी हत्या की गई है. उसके सिर और गर्दन बुरी तरह कटे और कुचले गए हैं.