बोकारो: जिले के रेलवे स्टेशन परिसर में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के सामने फुटपाथ पर एक शव मिला. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
रेलवे स्टेशन परिसर में शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस कर रही जांच - GRP Jawan
बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
रेलवे स्टेशन परिसर में मिला शव
जानकारी के मुताबिक ये एक शव अहले सुबह 4:00 बजे स्टेशन परिसर के फुटपाथ पर पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक शव मिलने की खबर मिलने के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद जीआरपी थाने की पुलिस वहां पहुंची.
वहीं, शव की पहचान नहीं होने के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. घटना बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र की है.