झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो: लूट की योजना बना रहे अपराधी पिस्टल के साथ गिरफ्तार, 4 अपराधी भागने में सफल - बोकारो में लूट की योजना

बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टरमाइंड समेत चार अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी के पास से कई सामान बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि बंद स्कूल में लूट की योजना बना रहे थे.

one criminal arrested with pistol in bokaro
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2020, 11:49 AM IST

बोकारो: गोमिया थाना क्षेत्र में पेशेवर अपराधियों ने रात के समय बंद स्कूल में लूट की योजना बनाने वालों में से पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मास्टरमाइंड समेत चार अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी के पास से देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

पेशेवर अपराधियों की लूट की योजना बनाने की सूचना एसपी को मिली. गुप्त सूचना पर बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बतया कि टीम ने त्वरित कर्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया. वहीं, मास्टरमाइंड समेत चार अपराधी अंधेरे का लाभ पाकर झाड़ियों के बीच से भागने में सफल रहे. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई थाना क्षेत्रों में पुलिस की छापेमारी जारी है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक मोबाइल, बिना नंबर के दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

ये भी पढ़े-बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली, पुलिस की सक्रियता से नहीं हुए कामयाब

सभी अपराधी स्कूल में बैठकर तेनुघाट डेम के उपर से गुजरे मुख्य सड़क पर लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार अपराधी तीन महीना पूर्व जेल से बाहर आया है, जो ललपनिया में एक दुकान में हुई गोलीकांड में गोली चलाने का आरोपी सहित दुर्गा पूजा के दौरान फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से महिला समूह के पैसे को लूटने का प्रयास सहित कई अन्य अपराधिक गतिविधियों में भी शामिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details