बोकारो: जिला के बेरमो में अधिसूचना जारी होने की तिथि को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह और एसपी चंदन कुमार झा ने बेरमो विधानसभा के चंद्रपुरा और बेरमो प्रखंड के उन बूथों का भ्रमण किया है जहां पिछली बार वोट प्रतिशत काफी कम हुए थे. वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों जैसे मुखिया, वार्ड सदस्यों, पंचायत समिति सदस्य सहित सामजिक संगठन सदस्यों के साथ जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को शपथ दिलाई. बीडीओ, सीओ को अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का निर्देश भी दिया गया.
जागरूकता कार्यक्रम
जागरूकता कार्यक्रम के तहत बेरमो प्रखंड के बैदकारो पूर्वी पंचायत में भी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर वोटरों को शपथ दिलाया.
ये भी पढ़ें-11 अक्टूबर को झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह, देश विदेश से जुड़ेंगे फिल्मकार
मत का अधिकार
जागरुकता कार्यक्रम के दौरान बेरमो विधानसभा के अन्य कई पंचायतों में भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मत का अधिकार समझाने का प्रयास किया गया. इस दौरान बेरमो एसडीएम अनंत कुमार और डीएसपी सतीश चंद्र झा भी उपस्थित थे.