बोकारो: यह जिला पूरी तरह ओडीएफ जिला घोषित है. यानि खुले में शौच से मुक्त, लेकिन शहर के बीचों-बीच जहां सभी आला अधिकारी बैठते हैं, वहीं से महज 4 किलोमीटर दूर सरकारी बस स्टैंड पर एक भी शौचालय नहीं है. जिसकी वजह से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है.
बोकारो जिले के नया मोड़ के पास सरकारी बस स्टैंड है, जहां हर रोज 100 से ज्यादा बसें रूकती है. धनबाद, रांची, हजारीबाग और दूसरे शहरों से बसें आती-जाती रहती है. इस दौरान यहां शौचालय नहीं होने से यात्रियों को परेशानी होती है. जहां पुरूषों को खुले में शौच जाना पड़ता है तो वहीं महिलाओं को झाड़ियों के पीछे शौच के लिए जाना पड़ता है.