झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ODF का ये है सच, बस स्टैंड पर शौचालय नहीं, यात्री खुले में शौच जाने को मजबूर - झारखंड

बोकारो के नया मोड़ के पास सरकारी बस स्टैंड में शौचालय नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. इसे मामले में लोगों ने जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बस स्टैंड पर शौचालय नहीं

By

Published : Jun 26, 2019, 12:43 PM IST

बोकारो: यह जिला पूरी तरह ओडीएफ जिला घोषित है. यानि खुले में शौच से मुक्त, लेकिन शहर के बीचों-बीच जहां सभी आला अधिकारी बैठते हैं, वहीं से महज 4 किलोमीटर दूर सरकारी बस स्टैंड पर एक भी शौचालय नहीं है. जिसकी वजह से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है.

देखें स्पेशल पैकेज

बोकारो जिले के नया मोड़ के पास सरकारी बस स्टैंड है, जहां हर रोज 100 से ज्यादा बसें रूकती है. धनबाद, रांची, हजारीबाग और दूसरे शहरों से बसें आती-जाती रहती है. इस दौरान यहां शौचालय नहीं होने से यात्रियों को परेशानी होती है. जहां पुरूषों को खुले में शौच जाना पड़ता है तो वहीं महिलाओं को झाड़ियों के पीछे शौच के लिए जाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-थाना परिसर में फंदे से लटकता मिला ASI का शव, जांच में जुटी पुलिस

बस स्टैंड की स्थिति से यहां काम करने वाले लोगों ने जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक को कई बार अवगत कराया, लेकिन बार-बार जिला प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है, जिस वजह से बस स्टैंड परिसर में अब तक कोई शौचालय नहीं बन पाया है. वहीं, यहां पानी पीने की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details