झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JAC 12th Commerce Result 2022: ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले की बेटी निक्की ने किया स्टेट टॉप, बैंकिंग सेक्टर में करना चाहती है काम - झारखंड न्यूज

बोकारो के चंद्रपुर की छात्रा निक्की कुमारी 12वीं कॉमर्स में स्टेट टॉपर बनी है. इसके परिमाण में माता-पिता के चेहरे पर खुशी की लहर है. निक्की बैंकिंग क्षेत्र में काम करता चाहती है. ,

JAC 12th Commerce Result 2022
JAC 12th Commerce Result 2022

By

Published : Jun 30, 2022, 10:51 PM IST

बोकारोःझारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से गुरुवार को 12वीं कला और वाणिज्य के परिणाम जारी किए गए. 12वीं कॉमर्स संकाय में बोकारो के चंद्रपुरा की निक्की कुमारी ने स्टेट टॉप किया है. निक्की डीवीसी जमा दो विद्यालय चंद्रपुरा की छात्रा है. स्टेट टॉपर की सूचना मिलते ही निक्की के माता-पिता के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी. परीक्षा परिणाम आने के बाद निक्की कुमारी ने कहा कि वो बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहती है.

यह भी पढ़ेंःJAC 12th Arts and Commerce Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी

चद्रपुरा के ज्वेलरी दुकान में कारीगर का काम करने वाले दीपक कुमार स्वर्णकार की बेटी निक्की कुमारी ने राज्य में टॉप कर अपने परिवार का मान बढ़ाया है. साल 2018 के इंटर कॉमर्स की परीक्षा में दीपक की बड़ी बेटी बेबी कुमारी डीवीसी जमा दो विद्यालय की टॉपर रही थी. वहीं जिले में उसका स्थान तीसरा था. इस बार निक्की ने उससे भी बेहतर प्रदर्शन किया है.

निक्की कुमारी ने इस सफलता का श्रेय बहन बेबी को दिया है. निक्की ने कहा कि बेबी ही पढ़ाती थी. उन्होंने कहा कि किसी सवाल में फंसती तो बहन ही समझाती और हल करती थी. बड़ी बहन ने हमेशा बेहतर करने के लिये प्रोत्साहित किया है. उन्होंने कहा कि चार बहन हैं, जिसमें मैं सबसे छोटी हूं. बड़ी बहन घर पर कॉमर्स की ट्यूशन पढ़ाती है. उनके ट्यूशन के 10 बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

निक्की ने कहा कि अकाउंटेंसी पसंदीदा विषय है. उन्होंने कहा कि अकाउंट में 97 अंक प्राप्त हुआ है. बता दें कि निक्की को इस परीक्षा में 478 मिले हैं. इसमें अकाउंटस में 97 अंक, इंग्लिश में 90, बीएसटी में 98, इकोनोमिक्स में 95 और ईटीपी में 98 नंबर मिले हैं. निक्की की सफलता से पिता दीपक स्वर्णकार, माता किरण देवी, बहन बेबी कुमारी सहित अन्य लोग काफ खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details