बोकारो: पिछले कुछ दिनों से बोकारो में नक्सली लगातार सक्रिय हो रहे हैं. जिले के चतरो चट्टी के राज बेरवा के चेइयांटांड में कॉम्बिंग ऑपरेशन कर रही पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर नक्सलियों ने तीन तरफ से घेरकर फायरिंग कर दी. इसके बाद टीम को चट्टानों के बीच छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी.
महज 1 हफ्ते पहले नक्सलियों ने इसी क्षेत्र में ट्रक और ट्रैक्टर में आग लगा दी थी. वहां काम करने वाले मुंशी की भी हत्या कर दी थी. सूत्रों की माने, तो एक हफ्ता पहले छापेमारी में मोहन गंझू नामक एक पूर्व नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मोहन गंझू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सीआरपीएफ चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के झुमरा पहाड़ की तलहटी में नक्सली इनामी कमांडर मिथिलेश महतो उर्फ दुर्योधन महतो और उसके दस्ते को पकड़ने के लिए लगातार कॉम्बिंग रही थी.