बेरमो, बोकारो:उतरी छोटानागपुर जोनल कमेटी भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का फरमान जारी किया है. इसके साथ ही बेरमो अनुमंडल के पेंक नारायण थाना क्षेत्र स्थित चौक में पोस्टर चिपकाया है.
पोस्टर चिपकाया
बता दें कि नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर भाकपा माओवादी संगठन के संस्थापक सह शिक्षक और नेता कॉमरेड चारु मजूमदार और कामरेड कन्हाई चटर्जी सहित शहीद हुए केंद्रीय कमेटी के सदस्यों, पोलित ब्यूरो सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की बात लिखी है.
ये भी पढ़ें-एक साथ बीजेपी के 8 नए कार्यालय का उद्घाटन, गरीब जनता को चिढ़ाने वाला कदम: JPCC
'मोदी की सरकार खूंखार'
अधूरे कार्यों को पूरा करने, शहादत की गौरवशाली परंपरा को जारी रखने, शोषणविहीन, वर्गविहीन समाज निर्माण के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने और शहीदों की हत्या का राजनीतिक बदला लेने के लिए सशस्त्र कृषि क्रांति और दीर्घकालीन लोकयुद्ध के रास्ते चलकर नव जनवादी क्रांति को पूरा करने की शपथ ली है. नक्सलियों ने पर्चे के माध्यम से देश में दूसरी बार बनी नरेंद्र मोदी की सरकार को खूंखार और नक्सली आंदोलन को खत्म करने वाली सरकार बताया है.
ये भी पढ़ें-उपद्रवियों ने कंटेंनमेंट जोन से हटाया बैरिकेडिंग, प्रशासन ने दोबारा किया एरिया सील
किया आह्वान
सरकार को फासीवादी, अल्पसंख्यक विरोधी, मजदूर विरोधी और श्रम कानूनों को कमजोर करने वाला बताया है. नक्सलियों ने सभी समर्थकों से इसके खिलाफ सशस्त्र होकर भाकपा माओवादी के नेतृत्व में चल रहे क्रांतिकारी आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है.