झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगे वाहनों को किया आग के हवाले - नक्सली हमला

बोकारो में नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला करते हुए तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

बोकारो में नक्सली हमला

By

Published : Feb 21, 2019, 12:30 PM IST

बोकारो: सुरक्षाबलों की सख्ती के बाद झारखंड में नक्सली पूरी तरह से हताश हैं. इसी हाताशा में एक बार फिर उन्होंने कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला करते हुए एक जेसीबी, ट्रैक्टर और दो मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया है. 10 से ज्यादा हथियारबंद नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर मौजूद लोगों से मारपीट भी की.

नक्सलियों ने छात्रोचट्टी थाना क्षेत्र के लोधी और कोडवा के बीच बुधवार की देर रात जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. कहा जा रहा है कि इनामी नक्सली मिथिलेश महतो दस्ते के 10 से ज्यादा हथियारबंद नक्सली आए और साइड पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.

देखें वीडियो

12 घंटे बाद पहुंची पुलिस
नक्सलियों ने जिस कंस्ट्रक्शन साइट पर उत्पात मचाया वह मालती कंस्ट्रक्शन की साइट है, जहां लोधी और चुट्टे पंचायत को जोड़ने वाले एक बड़े पुल का निर्माण हो रहा है. इलाके में नक्सलियों का खौफ इस कदर है कि मौके पर करीब 12 घंटे बाद सीआरपीएफ और बोकारो पुलिस की टीम पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की.

लेवी वसूलने से जुड़ा मामला
नक्सलियों की धरपकड़ के लिए राजबेरवा, चोरकटवा, रोला, मोरपा और चुटे पंचायत में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मामले में एसडीपीओ आर राम कुमार ने कहा कि शुरुआती पूछताछ में मामला लेवी वसूलने से जुड़ा हुआ लग रहा है. उन्होंने कहा नक्सलियों से निपटने के लिए बोकारो पुलिस मुस्तैद है और समय-समय पर ऐसी घटनाओं से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी करते रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details