झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो: नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल - बोकारो में नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा की ओर से सोमवार को बरही और बोकरो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Narendra Modi program, नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम

By

Published : Dec 9, 2019, 12:19 PM IST

बोकारो: नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ जुटने लगी है. कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा है. अलग-अलग वेशभूषा में मोदी के समर्थक कार्यक्रम स्थल पहुंच रहे हैं. बोकारो के पुस्तकालय मैदान का नजारा धीरे-धीरे भगवा होता जा रहा है.

देखिए पूरी खबर

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. यहां अब प्रत्याशियों के पास चुनाव प्रचार के लिए महज दो दिन बाकी बच गए हैं. मंगलवार शाम पांच बजे के बाद यहां चुनावी शोर थम जाएगा. ऐसे में सोमवार को झारखंड में स्‍टार प्रचारकों की पूरी फौज जुट रही है. इस क्रम में अपने उम्‍मीदवारों के समर्थन में तमाम दल अपने स्टार प्रचारकों के साथ पूरा जोर लगाएंगे. भाजपा की ओर से सोमवार को बरही और बोकरो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details