बोकारो: चंद्रपुरा थाना अंतर्गत शारदा कॉलोनी में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को पास के जंगल स्थित घोड़ाबाबा झरना नाला के पास गुफा में पत्थर के नीचे दबाकर ठिकाने लगाने की कोशिश की.
दरअसल, सीसीएल कर्मी संतोष दिगार के 15 वर्षीय पुत्र गुरुचरण दिगार की हत्या स्थानीय निवासी सरजू हरि के पुत्र राहुल कुमार और दुर्गा चरण के पुत्र सूरज बाउरी उर्फ टेरु ने मिलकर की है. रविवार 12 बजे से लापता गुरुचरण दिगार का शव सोमवार सुबह घोड़ा बाबा झरना नाले के पास से बरामद हुआ. पुलिस ने तीनों आरोपित राहुल हरि, सूरज बाउरी और राहुल रजवार को गिरफ्तार कर लिया है.
बोकारो: दोस्त ने ही की दोस्त की हत्या, शव को पहाड़ी के नीचे दबाया - बोकारो में अपराध
सीसीएल कर्मी संतोष दिगार के 15 वर्षीय पुत्र गुरुचरण दिगार की हत्या स्थानीय निवासी सरजू हरि के पुत्र राहुल कुमार और दुर्गा चरण के पुत्र सूरज बाउरी उर्फ टेरु ने मिलकर की है. रविवार 12 बजे से लापता गुरूचरण दिगार का शव सोमवार सुबह घोड़ा बाबा झरना नाला के पास से बरामद हुआ.
शव को पहाड़ी के नीचे पत्थर से दबाया
ये भी पढ़ें-31 साल के हुए तेजस्वी यादव, परिवार संग मनाया जन्मदिन
वहीं, घटनास्थल पहुंचे भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो ने भी घटना की निंदा की है. घटना के संबंध में थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि यह मामला संभवत प्रेम प्रसंग का है. राहुल हरि ने आरोप लगाया है कि मृतक गुरुचरण का उसकी बहन के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसके कारण उसने घटना को अंजाम दिया.