झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

MP रविंद्र पांडे ने 1 दिन में किए 80 उद्घाटन , कहा- सरकार की योजनाओं को घर-आंगन तक है पहुंचाना - bokaro

गिरिडीह के सांसद रविंद्र पांडे ने बोकारो के पेटरवार में एक दिन में एक साथ 80 उद्घाटन और 28 शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि शिलान्यास तो चुनावी साल को देखते हुए सरकार की योजनाओं को घर आंगन तक पहुंचाने के लिए ही होता है.

जानकारी देते रविन्द्र पांडे

By

Published : Feb 22, 2019, 6:18 PM IST

बोकारो: जिले के पेटरवार में गिरिडीह के सांसद रविंद्र पांडे ने एक दिन में एक साथ 80 उद्घाटन और 28 शिलान्यास किया. उन्होंने बोकारो जिले को पूर्ण विद्युतीकरण जिला बनाने में मुखियाओं को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही आयुष्मान भारत का हेल्थ कार्ड भी बांटा.

बता दें कि पेटरवार में पिछले साल 8 अक्टूबर को सूबे के मुखिया रघुवर दास ने 871 करोड़ की परियोजनाओं का एक साथ उद्घाटन किया था. जिसमें बोकारो जिले को सूबे का दूसरा पूर्ण विद्युतीकरण जिला भी घोषित किया गया था. इसके साथ ही ओडीएफ और कई परियोजनाएं थी. वहीं, इस उद्घाटन और शिलान्यास पर विपक्ष ने खूब सवाल खड़े किए थे.

जानकारी देते रविन्द्र पांडे

गिरिडीह के सांसद रविंद्र पांडे ने बोकारो के पेटरवार में एक दिन में एक साथ 80 उद्घाटन और 28 शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि शिलान्यास तो चुनावी साल को देखते हुए सरकार की योजनाओं को घर आंगन तक पहुंचाने के लिए ही होता है. वहीं, पेटरवार प्रखंड के 20 सूत्री के अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल ने कहा कि वो सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details