झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में सड़क दुर्घटना में मां बेटे की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल - जरीडीह थाना

बोकारो में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई है. इसके साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident in Bokaro
बोकारो में सड़क दुर्घटना में मां बेटे की मौत

By

Published : Apr 20, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 7:12 PM IST

बोकारोःरामगढ़ हाइवे पर कल्याणपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस घटना में मां और बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बोकारो सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद जरीडीह थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःAccident in Bokaro: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत, एक घायल, आईटीआई मोड़ के पास हादसा

मिली जानकारी के अनुसार बोकारो-रामगढ़ रोड पर कल्याणपुर के समीप कैश वैन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. मोटर साइकिल पर मां और बेटा सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, कैश वैन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जरीडीह थाने को सूचना दी. पुलिस की मदद से मां और बेटे को भी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते थाना प्रभारी

स्थानीय लोग हादसे के बाद आक्रोशित हो गए और ब्रेकर की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि ब्रेकर नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और इस हादसे में लोगों की मौत भी हो रही है. हालांकि, पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 20, 2022, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details