झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारोः 5 दुकानों में आगजनी से मचा हड़कंप, शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप - बोकारो स्थित दुकान में लगी आग

बोकारो में देर रात एक दुकान में आग लग गई, जिसके बाद एक-एक कर 5 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं. दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

More than 5 shops burnt in fire in Bokaro
दुकानें जलकर खाक

By

Published : Mar 30, 2020, 1:26 PM IST

बोकारो: जिले के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के बोकारो जनरल अस्पताल के पीछे देर रात 5 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गयीं. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. बाद में मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि पहले आग एक मेडिकल शॉप में लगी और फिर आग ने धीरे-धीरे फल दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: कोरोना वायरस से जंग के लिए TMH तैयार, बनाए गए 507 आइसोलेशन बेड

आग की लपटें देख लोगों को इसकी जानकारी हुई और फिर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.

देखें पूरी खबर

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. चूंकि लॉकडाउन की वजह से सभी दुकानें बंद थी और लोगों की चहल-पहल भी नहीं थी, जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

बीजीएच अस्पताल और मंदिर होने के कारण फलों की दुकानें भी खुली रहती थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से दुकानें चार बजे के बाद बंद हो जाती हैं और लोग अपने घर चले जाते हैं. मेडिकल शॉप से भी बंद थी.

बता दें जहां आग लगी उसकी कुछ दूरी पर साईं मंदिर भी है. आग लगने के बाद दुकानदारों का कहना है कि शरारती तत्वों ने जानबूझकर दुकान में आग लगाई है, क्योंकि दुकान में वे लोग बिजली नहीं जलाते हैं बल्कि बैटरी से सभी दुकानों में बल्ब जलता है, इसलिए शार्ट सर्किट होने की संभावना नहीं है. उनका कहना है कि किसी ने आग जान बूझकर लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details