बोकारो: जरीडीह थाना क्षेत्र की एक आदिवासी युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़ित युवती ने जरीडीह थाना में एक लिखित आवेदन दिया है.
थाने में शिकायत
पीड़ित युवती ने न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित के अनुसार, युवक सोहराय हांसदा से दस वर्ष पहले मिली थी. दोनों का मिलना जुलना भी बढ़ा. इस बीच युवक शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. वहीं, पीड़ित युवती को पता चला कि उसका प्रेमी किसी और लड़की के साथ भी रह रहा है.