झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जवान को विधायक अनूप सिंह ने दी श्रद्धांजलि, चुनाव ड्यूटी से लौटते वक्त हादसे में हो गई थी मौत

बेरमो में पंचायत चुनाव 2022 की ड्यूटी से लौटते समय हादसे में मृत बेरमो थाना प्रभारी के अंगरक्षक सुरेंद्र यादव को रविवार को श्रद्धांजलि दी गई.

MLA Anoop Singh tribute to jawan
वान को विधायक अनूप सिंह ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : May 15, 2022, 9:56 PM IST

बोकारो: बेरमो में पंचायत चुनाव 2022 की ड्यूटी से लौटते समय सड़क दुर्घटना में मृत बेरमो थाना प्रभारी के अंगरक्षक सुरेंद्र यादव का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद बेरमो थाना परिसर लाया गया. जहां नम आंखों से लोगों ने उन्हें विदाई दी. श्रद्धांजिल देने बेरमो विधायक भी पहुंचे और सुरेंद्र यादव को श्रद्धासुमन अर्पित किया.

ये भी पढ़ें-सुरक्षा को लेकर मतगणना स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे से हो रही मॉनिटरिंग

इस दौरान बेरमो थाना प्रभारी सहित कई लोगों ने नम आंखों से सुरेंद्र यादव को श्रद्धांजलि दी. बेरमो इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेश चौहान ने ऑन रिकॉर्ड तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने भावुक होकर कहा कि सुरेंद्र मेरे छोटे भाई जैसा था. नौकरी और व्यक्तिगत संबंध में अंतर होता है. हमारे लिए यह बहुत बड़ा क्षति है.बेरमो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह सहित सैकड़ो लोगों ने इस दौरान जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के बाद शव को जवान के पैतृक गांव ले जाया गया था. जहां शव का अंतिम संस्कार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details