बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के आमलाबाद में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चंदनकियारी विधायक सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने महिलाओं को सम्मानित किया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सनम दुबे और प्रखंड प्रमुख हर्षिता देवी के साथ कई महिलाओं को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. जिसके बाद कार्यकर्ता मिलन समारोह सह होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया.
विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा की बिना स्त्री के संसार की कल्पना करना संभव नहीं है. एक स्त्री मां, बहन, बेटी, बहु के रूप में हमारे जीवन को सींचती है. देश और विश्व की सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पाटी के कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया है कि सभी महिलाओं को उनका अधिकार और सम्मान के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. इस मौके पर उन्होंने भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ अन्य महिलाओं को भी सम्मानित किया.
वहीं, कार्यकर्ता मिलन समारोह सह होली मिलन उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंदनक्यारी के विधायक और पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी उपस्थित हुए. कार्यक्रम का शुरुआत कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए और एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए किया गया. जहां आमलाबाद मंडल चंदनक्यारी मंडल और बरमसिया मंडल के भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी देखें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का आयोजन
इस कार्यक्रम को बीजेपी नेता कृपानाथ मुखर्जी ने आयोजन किया. विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता है और क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सामने रखने का मौका मिलता है. इस तरह का कार्यक्रम हर मंडल में होना से पार्टी के कार्यकर्ता जागरूक रहते हैं. इसके साथ ही विधायक अमर बाउरी ने कहा होली हिंदुस्तान का सबसे बड़ा पर्व है लेकिन देश में कोरोना वायरस के चलते लोग अपनी बचाव के साथ होली मनाए.