झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधायक अमर बाउरी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को लगाई फटकार - प्रधानमंत्री आवास योजना

विधायक अमर बाउरी ने प्रखंड प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई पंचायतों के योजनाओं में त्रुटि पाए जाने पर विधायकों को फटकार लगाया. कहा कि  कई पंचायतों में डाटा के साथ छेड़छाड़ किया गया है, इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

MLA Amar Bawri reviewed the meeting in bokaro
अमर बावरी ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Jan 18, 2020, 9:43 PM IST

चंदनकियारी, बोकारोः चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में विधायक अमर कुमार बाउरी ने शनिवार को प्रखंड प्रशासन के साथ विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. विधायक के इस टर्म का प्रशासन के साथ पहली बैठक थी, जिसमें वो पूरे तेबर में नजर आए. उन्होंने प्रखंड और अंचल से संचालित एक-एक योजनाओं की बारीकी से जानकारी ली.

देखें पूरी खबर

इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व के कार्यकाल में पूरे झारखंड को समय देते देते अपने घर को ही समय नहीं दे पाये थे. जब गांव में जाने लगे तो पता चला कि हमारे नाक के नीचे भारी भरकम खेल किया जा रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मी जनहित को देखते हुए चंदनकियारी में ही आवास रखना सुनिश्चित करें. अब सभी को अपने कार्य पर फोकस करना है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की अद्यतन जानकारी प्रखंड समन्वयक साकिफ़ अंसारी से लिया. कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 2472 प्रधानमंत्री आवास का आबंटन मिला हैं. जिसमें 2231 आवास लगभग पूर्ण हो चुका हैं. लगभग तीन सौ लाभुक प्रथम किस्त की राशि लेने के बाद दूसरे राज्य में पालयन कर चूका हैं.

दोषियों पर होगी कार्रवाई

विधायक ने प्रखंड समन्वयक से कहा कि लंका पंचायत समेत कई पंचायतों में डाटा से छेड़छाड़ करते हुए योग्य लाभुको को आवास से बंचित रखते हुए सम्पन्न लोगों को लाभ का दिया गया हैं. जिसकी सारी रिपोर्ट उन्होंने आज शाम तक देने का निर्देश बीडीओ को दिया. उन्होंने कहा कि यह सारा खेल किनके इशारे पर किया गया है वो उसका परिणाम एक महीने के अंदर देखने को मिलेगा. किनके नौकरी पर गाज गिरेगा वो जांच के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने की 5 मंत्री पद और अहम विभाग की मांग, इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी!

उन्होंने तत्पश्चात पेयजल पर समीक्षा करते हुए कहा कि फरवरी माह के अंत तक क्षेत्र के एक भी चापाकल खराब नहीं रहना चाहिए. सबसे ज्यादा शिकायत पेयजल पर होता हैं. इसलिए खराब पड़े चापाकल को जैसे भी हो जिस मद से हो अविलंब दुरुस्त करें. पंचायत सेवक और राजस्व कर्मचारी ऑफिस में बैठकर नहीं फील्ड में उपस्थित होकर एक-एक गांव और जनता से मिलकर उनके समस्याओं को समाधान करें. उन्होंने पेंशन संबंधित जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत विधवा पेंशन लागू करने समेत दिव्यांग पेंशन पर आये त्रुटियों को अविलंब सुधारने का निर्देश सीडीपीओ ऑफिस को दिया. इसके साथ ही उन्होंने सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बिजली विभाग आदि का भी समीक्षा किया.

सिलफोर पंचायत सेवक को लगाई फटकार
समीक्षा बैठक के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपानाथ मुखर्जी ने सिलफोर पंचायत में 14वें वित्त आयोग से संचालित एक फेबर ब्लॉक के योजना में कार्य पूर्ण करने के पश्चात लाभुक को भुगतना नहीं करने का मामला उठाया. जहां विधायक ने सिलफोर के पंचायत सेवक से इस योजना से संबंधित जानकारी मांगा. पंचायत सेवक ने टालमटोल जवाव देने पर विधायक ने फटकार लगाते हुए कहा कि जब एमबी बुक हो चुका हैं, तो फिर क्या मामला हैं कि भुगतान नहीं हो रहा हैं. कहा कि यदि कमीशन का मामला सामने आता हैं तो फिर बक्सा नहीं जाएगा. चंदनकियारी प्रखंड भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर कार्य करती हैं. यदि कहीं गलती हैं तो उक्त योजना का टीएस कैसे हुआ. विधायक ने अविलंब भुगतान करने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details