झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा- नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलेगा मुफ्त जलापूर्ति योजना का लाभ - बोकारो न्यूज

बोकारो में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि नगरीय परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मुफ्त में जलापूर्ति योजना का लाभ मिलेगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री से बात की है और स्वीकृति भी मिल गई है. जलापूर्ति योजना को शीघ्र धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Minister Mithilesh Thaku
बोकारो में मंत्री मिथिलेश ठाकुर

By

Published : Apr 18, 2022, 10:06 PM IST

बोकारोःसोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर बेरमो पहुंचे, जहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जलापूर्ति योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन और पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा. लेकिन यह योजना नगर परिषद क्षेत्र लागू नहीं की गई है. हालांकि, नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी मुफ्त में शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ मिले. इसको लेकर मुख्यमंत्री से बात की है.

यह भी पढ़ेंःगर्मियों में पेयजल की हुई किल्लत तो नपेंगे इंजीनियर, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा- प्रोजेक्ट लटके तो मुझसे करें संपर्क

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से स्वीकृति मिल गई और शीघ्र ही बेरमो सहित अन्य नगर परिषद क्षेत्र में इसे लागू किया जाएगा, ताकि लोगों को स्वच्छ पीने का पानी मिल सके. उन्होंने नगर परिषद के सफाईकर्मियों की हड़ताल के सवाल पर कहा कि नगर परिषद भी सरकार है और नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों और कार्यपालक पदाधिकारी को समस्या का निदान करना चाहिए. लेकिन कर्मचारियों की समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात कर इस समस्या का भी शीघ्र निदान निकालेंगे.

क्या कहते हैं मंत्री

सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से सफाई व्यवस्था ठप हो गई है. शहर में चारों तरफ गंदगी और कचरे का ढेर लगा है. पिछले 13 दिनों फुसरो नगर परिषद के सफाईकर्मी हड़ताल पर रहे हैं. इन कर्मियों ने मंत्री से मिलने की कोशिश की. लेकिन मंत्री नहीं मिले. इससे सफाईकर्मियों में काफी नाराजगी है. सफाईकर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक काम पर नहीं लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details