बोकारो: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पहल पर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने राज्य में वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2020 के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है.
झारखंड अधिविध परिषद के अलावा सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2020 में राज्य स्तर पर तीनों बोर्डों में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेधा क्रमानुसार एकमुश्त राशि दी जायेगी. माध्यमिक में प्रथम छात्र-छात्राओं को एक लाख, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय को 50 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.