झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BSF जवान की मौत पर बोले मंत्री जगरनाथ महतो, दोषियों पर होगी कार्रवाई - मंत्री जगरनाथ महतो ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

बोकारो जनरल अस्पताल में बिना इलाज के बीएसएफ जवान उदय शंकर शर्मा की हुई मौत को राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दुखद बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस मामले में जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई की जाएगी.

bsf jawan death in bokaro
BSF जवान की मौत

By

Published : Jul 28, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 7:44 AM IST

बोकारो: बीएसएफ जवान उदय शंकर शर्मा की बोकारो जनरल अस्पताल में बिना इलाज के मौत हो गई. इस मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने घटना को दुखद बताया और कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

देखें पूरी खबर

मंत्री जगरनाथ महतो ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर एक जांच कमेटी का गठन किया जाएगा. इसके साथ ही कहा कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कारवाई का भी की जाएगी. बता दें कि सेक्टर 9 के रहने वाले बीएसएफ जवान उदय शंकर शर्मा की कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण बोकारो जनरल अस्पताल के चिकित्सकों ने उसका इलाज करने से इनकार कर दिया था और यह बात पीड़ित परिवार के लोगों ने मीडिया को दी थी. इलाज सही ढंग से नहीं होने के कारण बीएसएफ जवान की मौत हो गयी थी.

ये भी पढ़ें-रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 बांग्लादेशी कॉल गर्ल सहित चार गिरफ्तार

मृतक जवान की पत्नी और बेटी समेत उसके रिश्तेदारों ने बोकारो जेनरल अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि मृतक जवान की कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण उसका शव बोकारो जनरल अस्पताल के शव दाह गृह में रखा हुआ है. देर शाम मृतक की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया.बीएसएल प्रबंधन की ओर से यह कहा गया की उनकी तरफ से कोई चूक नहीं हुई है. मरीज का इलाज किया जाता रहा है. इस मामले में बोकारो के बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने भी बोकारो जनरल अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इस घटना को काफी दुखद बताया है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details