चंदनकियारी/बोकारो: जिले के चंदनकियारी में इंजीनियरिंग कॉलेज के बाद अब यहां महिला कॉलेज बनाने का रास्ता साफ हो गया है. मंत्री अमर बाउरी ने मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के बाद कहा कि आने वाले दिनों में चंदनकियारी शैक्षेणिक हब के रूप में जाना जाएगा.
कार्यक्रम का आयोजन चंदनकियारी प्लस-टू हाई स्कूल में किया गया था. जहां मैट्रिक और इंटर में बेहतर अंक से पास होने वाले विद्यार्थियों के राज्य सरकार के भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने सम्मानित किया. उन्होंने आगे कहा कि चंदनकियारी के बच्चे एक से बढ़कर एक कीर्तिमान हासिल कर चंदनकियारी को गौरवान्वित करने का काम कर रहे हैं.