बोकारो: जिला खनन पदाधिकारी ने बुधवार सुबह दस बजे चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी के अड़िता गुवाई नदी के बालू घाट में अवैध रूप से चल रहे बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त कर उसके मालिकों पर मामला दर्ज किया गया है.
जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास ने बताया कि कई दिनों से चंदनकियारी के अडिता बालू घाट में धड़ल्ले से अवैध रूप से बालू उठाव की शिकायत मिल रही थी. जिसपर एक टीम गठित कर बालू घाट का औचक निरीक्षण किया. जहां काफी संख्या में अवैध रूप से ट्रैक्टरों के जरिए बालू की ढुलाई की जा रही थी. निरीक्षण के क्रम में दो ट्रैक्टर भागने में सफल हुए जबकि चार ट्रैक्टर पकड़ में आए हैं. पड़के गए उन ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए उसके चालक, वाहन के मालिक और खनिज कार्य मे संलिप्त सभी लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा.