चंदनकियारी/बोकारो: आज विश्व पर्यावरण दिवस है. इस अवसर पर सेंड आर्ट अजय शंकर महतो ने सिलफोर स्थित दामोदर नदी में रेत पर आकर्षण कलाकृति से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. बालू से उकेरी आकृति में उन्होंने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया है. विशेष तौर पर अंधाधुंध पेड़ कटाई रोकने आकृति बनाकर लोगों को संदेश पहुंचाया है.
सेंड आर्ट्स के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश, कहा- पेड़ लगाएं और पार्यावरण की रक्षा करना हमारा दायित्व
बोकारो के चंदनकियारी में विश्व पार्यावरण दिवस के मौके पर सेंड आर्ट अजय शंकर महतो ने बनाई आकर्षक कलाकृति. इसके जरिए लोगों को पार्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पेड़ लगाने के अपील की.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा में झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत
उनकी आकृति को देखने के लिए नदी किनारे दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. कलाकार अजय अजय शंकर महतो का कहना है कि पर्यावरण हम सबकी जान है इसलिए हमें इसका सम्मान करना चाहिए. एक पेड़ सौ पुत्र के समान हैं. हम सबको प्रण लेना चाहिए कि अंधाधुंध पेड़ों की कटाई को रोकना चाहिए. हर आदमी कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए. अजय शंकर ने आगे कहा कि सरकार से विशेष अनुरोध है कि बालू की तस्करी से नदी में रेत कम मात्रा में रहने के कारण कई तरह की भव्य आकृतियां नहीं बना पा रही हैं. इसलिए सरकार बालू तस्करी पर लगाम लगाए.