बोकारो/चंदनकियारी: प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के दुबेकाटा मोड़ पर बीती रात अज्ञात हमलावरो ने दुकानदार मनोरंजन महतो पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे मनोरंजन महतो गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल बोकारो बीजीएच में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
बोकारो: थाने से थोड़ी दूर पर धारदार हथियार से दुकानदार की निर्मम हत्या - Bokaro News
बोकारो के चंदनकियारी में एक दुकानदार की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.
बताया जा रहा है कि बरमसिया ओपी के लीलुडीह गांव निवासी मनोरंजन महतो रोजानाकी तरह रात को दूबेकाटा मोड़ में अपनी दूकान में खाना खाकर सो रहे थे. इस दौरान देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से मनोरंजन को बुरी तरह जख्मी कर फरार हो गए. इस दौरान ओपी थाना के गश्ती कर रहे जवानों दुकान के बाहर मनोरंजन को लहु लुहान होकर गिरा देखा. उन्होंने इसकी सूचना बरमसिया ओपी प्रभारी को और परिजनों को दी. इसके बाद घायल को तत्काल बीजीएच पहुंचाया गया.
घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने मृतक के भाई धनंजय महतो, बहु पत्नी और अन्य परिजनों से बारीकी से पूछताछ की. इस दौरान परिजनों ने कहा कि घटना के सबंध में हम सब को किसी तरह की कोई जानकारी नही है. उन्होंने बताया कि मनोरंजन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से कोई आपसी रंजिश है. मामले को लेकर बहमन टूटी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मर्डर का मामला है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर हत्यारा को ढूंढ निकालेगी. मौके पर खून से लथपथ कुछ कपड़े और अन्य सामान मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.